छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री तान्या शर्मा को सोशल मीडिया पर आत्महत्या से जुड़ी तस्वीर साझा करने पर सफाई देने पड़ी है। उन्होंने कहा है कि वह आत्महत्या जैसी चीजों को बढ़ावा नहीं दे रही हैं। तान्या शर्मा इन दिनों अपने बहुचर्चित टीवी शो ससुराल सिमर का 2 को लेकर काफी सुर्खियो में हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की। जिसमें वह बाथटब में लेटी दिखाई दीं। इस तस्वीर में उन्होंने डेनिम और ब्यू टॉप पहना हुआ था।
तान्या शर्मा की इस तस्वीर में उनकी कलाई से खून निकल रहा था। दरअसल यह तस्वीर ससुराल सिमर 2 के अपकमिंग एपसोड की है। उन्होंने इस तस्वीर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया था। तान्या शर्मा की इस तस्वीर को जहां उनके फैंस ने खूब पसंद किया वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनपर आत्महत्या को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। ऐसे में अब तान्या शर्मा ने यूजर्स के इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सफाई दी है।
अपनी सफाई में उन्होंने आत्महत्या को बढ़ावा नहीं करने को कहा है। तान्या शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ससुराल सिमर का 2 के आत्महत्या वाले सीन के एपिसोड की मेकिंग का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने फैंस के लिए खास पोस्ट भी लिखा है। इस पोस्ट के जरिए तान्या शर्मा ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे अच्छा लगा आप मेरे लिए बहुत चिंतित हैं … लेकिन दोस्तों यह मेरे शो के आने वाले एपिसोड की एक तस्वीर थी जो प्रसारित होगी!’
तान्या शर्मा ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘मैं पूरी तरह से ठीक हूं और स्वास्थ्य हूं। इसलिए सिर्फ आपके लिए कि यह जानना कि हमने यह सीन कैसे किया। किसी भी तरह से मैं व्यक्तिगत रूप से आत्महत्या को बढ़ावा नहीं देना है। यह सिर्फ जागरूकता और टेलीविजन उद्देश्य के लिए है।’ सोशल मीडिया पर तान्या शर्मा का वीडियो और पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
View this post on Instagram
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features