बरेली के एमएलसी संजय कुमार मिश्र ने कहा कि जनता जिस राजनेता पर अटूट विश्वास करे, उसी की राजनीति सार्थक होती है। यह विश्वास कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी ने जीता है। एमएलसी संजय सोमवार को कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के जन्म दिवस पर नगर में आयोजित समरसता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने इस मौके पर भाजपा को झूठों की पार्टी करार दिया। शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी ने कहा कि प्रमोद तिवारी संससदीय ज्ञान के भंडार हैं। इस मौके पर प्रदेश महासचिव श्याम किशोर शुक्ल, जिलाध्यक्ष नर¨सह प्रकाश मिश्र, यूथ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज तिवारी, संयोजक शहर अध्यक्ष कपिल द्विवेदी, रोहित शुक्ला, मोहम्मद इसहाक, बृजेंद्र मिश्र,ज्ञान प्रकाश शुक्ल भगवती प्रसाद तिवारी, जिला उपाध्यक्ष राम शंकर जायसवाल, आचार्य ओम प्रकाश मिश्र, डा. वीके ¨सह, यमुना प्रसाद शुक्ल, दानिश माबूद, बाल गो¨वद तिवारी, प्रशांत देव शुक्ल, जिला सचिव लव त्रिपाठी आदि ने विचार रखे। संचालन कवि डा. श्याम शंकर शुक्ल श्याम ने किया। लोकगायक रवि शंकर मिश्र ने सोहर गाया।
कौमी एकता रामपुर खास की पहचान
संसू, लालगंज : वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के जन्मदिन पर विधानसभा रामपुरखास क्षेत्र में सोमवार को सीएचसी में आयोजन समिति के संयोजक ज्ञान प्रकाश शुक्ल की अगुवाई में समर्थकों ने मरीजों में फल बांटे। ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र ¨सह ददन, संतोष द्विवेदी, पप्पू तिवारी, इं. सुनील पांडेय, बृजेश द्विवेदी, अधीक्षक डा. अर¨वद गुप्ता, शैलेंद्र मिश्र, प्रीतेंद्र ओझा, आईपी मिश्र, मुरलीधर तिवारी, सत्येंद्र ¨सह, रवींद्र मिश्र, संतोष तिवारी, राहुल ¨सह, शिवकुमार शर्मा, शैलू रहे। घुइसरनाथ धाम में सुधीर तिवारी, अंबुज मिश्र यज्ञ किया। सबाना बाबा मजार पर इरफान, मौलाना रहमानी मियां, महमूद आलम, मो. ईशा, एहसान उल्ला व इबादुर्रहमान ने चादरपोशी कर तिवारी की लंबी उम्र मांगी। इसके पहले आयोजित सद्भावना सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे एमएलसी उमेश द्विवेदी व मुख्य अतिथि विप में कांग्रेस दल नेता एमएलसी दीपक ¨सह ने प्रमोद को जनसेवा की मिसाल बताया। डा. राज कुमार पांडेय, डा. दुर्गा प्रसाद ओझा, प्रो. श्याम बिहारी शुक्ल, विशाल मूर्ति मिश्र का सम्मान हुआ, विनय शुक्ल के संयोजन मे अमर बेदर्दी तथा चंचल शुक्ल ने गीत गाए। वक्ताओं ने कहा कि विकास व कौमी एकता ही रामपुर की पहचान है।