राखी के बाद अब जन्माष्टमी का त्योहार आने वाला है। आप इस दिन के लिए मीठे में कुछ स्पेशल बना सकते हैं।
इस दिन लोग नारियल, मखाने और लौकी की बर्फी बनाते हैं। लौकी की बर्फी खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है। कैलिफोर्निया के लाल टमाटरों ने डोमिनोज पिज्ज़ा को बनाया सुपर टेस्टी
कैलिफोर्निया के लाल टमाटरों ने डोमिनोज पिज्ज़ा को बनाया सुपर टेस्टी
सामग्री-
- 1 किग्रा लौकी
- 200 ग्राम चीनी
- 250 ग्राम मावा
- काजू
- नारियल कद्दूकस किया हुआ
- पिस्ता
- 4-5 बारीक पीसी हुई इलायची
- घी
विधि-
- लौकी को छीलकर, धोकर कद्दूकस कर लीजिए। कढ़ाई में घी डालकर गर्म करिए।
- अब इसमें कद्दूकस किये हुए लौकी को डाल दीजिए और इसे ढक्कन से ढक दीजिए। कुछ देर पकने के बाद चम्मच से बीच-बीच में चलाते रहें।
- जब लौकी थोड़ी नरम हो जाए तो इसमें चीनी मिला दें। अब इसे चम्मच से बीच-बीच में चलाते रहे, जिससे की लौकी बर्तन में न चिपके।
- इसे तब तक चलाते रहना है जब तक कि लौकी का पानी पूरा सूख न जाएं।
- अब पकी हुई लौकी में 2 चम्मच घी मिला दें। फिर इसे भूनते रहें।
- भुनी हुई लौकी में मावा, काजू, पिस्ता और कद्दूकस किये हुए नारियल मिला दें और इसे अच्छे से भूनते रहे जब तक कि ये जमने लायक न दिखने लगे।
- अब एक थाली में घी लगाकर भुनी हुई लौकी को फैला दें। ऊपर से कटे हुए काजू और पिस्ते को चिपका दें।
- फिर ठंडा होने के बाद इसे बर्फी के आकार में काटकर खाने के लिए सर्व करें।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					