क्रिकेट अनिश्चितताओं के साथ रिकॉर्डों का भी खेल है. इस खेल में कई तरह के रिकॉर्ड बनते हैं, जिनमे से कुछ तो ऐसे होते हैं जिन्हे बल्लेबाज़ बनाना नहीं चाहता, लेकिन फिर भी क्रिकेट के नियमों के अनुसार हर रिकॉर्ड को सहेज कर रखा जाता है. ऐसा ही हुआ भारतीय बल्लेबाज के. एल. राहुल के साथ. उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जिसको वे खुद भी याद नहीं रखना चाहेंगे.
लगातार प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे राहुल को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए निदहास ट्रॉफी के चौथे मैच में तीसरे नंबर पर उतारा गया था, लेकिन वे 18 रन के निजी स्कोर पर जीवन मेंडिस की गेंद पर आउट हो गए. हालांकि यह विकेट जीवन मेंडिस ने नहीं लिया, बल्कि राहुल के हिट विकेट होने से यह विकेट मेंडिस के खाते में जुड़ गया और साथ ही जुड़ गया राहुल के नाम पर एक अनचाहा रिकॉर्ड.
इस हिट विकेट के साथ ही राहुल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में हिट विकेट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ टी-20 मैच में हिट विकेट आउट नहीं हुआ था. इससे पहले टेस्ट में भारत के लाला अमरनाथ (1949) और वनडे में नयन मोंगिया (1995) हिट विकेट होने वाले पहले बल्लेबाज बने थे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features