प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नमो ऐप के जरिए देश भर के किसानों से बात की. इस दौरान पीएम ने अपनी सरकार की योजनाओं और किसानों की आय दोगुनी करने के बारे में बात की. कई किसानों ने अपने अनुभव प्रधानमंत्री से बात भी की.
इसी दौरान मध्य प्रदेश की चम्पा निमामा ने प्रधानमंत्री से बात की. उन्होंने बताया कि वह कड़कनाथ मुर्गे की फार्मिंग करती हैं, अब उनके पास 20 से ज्यादा मुर्गे हैं. इससे उनकी कमाई बहुत ज्यादा हो गई है. पीएम के साथ बात करने के दौरान चम्पा अपने साथ कड़कनाथ मुर्गा लेकर ही आईं. इस दौरान पीएम ने भी उनके साथ हंसी मजाक किया.