श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बीजबेहाड़ा में वीरवार को आतंकियों के ग्रेनेड हमले में पांच सीआरपीएफ कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद आतंकी भागने में कामयाब रहे। फिलहाल, किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने तुरंत पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली और वहां घायल पड़े जवानों को अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया। घायल जवानों की पहचान सीआरपीएफ की 90वीं वाहिनी के ओमेंद्र सिंह, पंकज कुमार, नीतिन कुमार, बी कुमार और योगेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
संबधित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रेनेड हमले में लिप्त आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया गया है। फिलहाल, किसी आतंकी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features