जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया (Delimitation Process) अगले साल मार्च तक खत्म हो जाएगी और इसके बाद यहां विधान सभा की सात सीटें बढ़ेंगी. परिसीमन प्रक्रिया खत्म होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में अगले साल तक चुनाव कराए जा सकेंगे. ये जानकारी परिसीमन आयोग (Delimitation Commission) के चेयरपर्सन रंजना प्रकाश देसाई और सदस्य सुशील चंद्रा, केके शर्मा ने दी.
‘पिछले परिसीमन में थे 12 जिले, अब 20 जिले’
परिसीमन आयोग के चेयरपर्सन रंजना प्रकाश देसाई ने कहा, ‘पिछले परिसीमन पर 12 जिले थे, लेकिन अब प्रदेश में 20 जिले है. आयोग के सदस्यों ने 290 से अधिक दलों और संगठनों से मुलाकात की, जिसमें 800 के आसपास सदस्य थे. इन दलों ने परिसीमन पर खुशी जताई. कुछ दलों ने राजनतिक आरक्षण की भी मांग की.’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features