सरकारी मेडिकल कॉलेज जम्मू ने विभिन्न पोस्ट पर भर्तियां निकाली है। इसके तहत कुल 105 पोस्ट पर नियुक्तियां होनी है। इन पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स ध्यान दें कि अप्लाई करने की प्रक्रिया 2 नवंबर 2020 से आरम्भ हो रही है तथा 30 नवंबर 2020 तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में रहेगी। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स मेडिकल अधीक्षक एसएमजीसी हॉस्पिटल से आवेदन पत्र लेने के पश्चात् फॉर्म जमा कर सकते हैं। वहीं जीएमसी जम्मू भर्ती की आवेदन फीस 50 रुपये होगी।
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की आरम्भिक दिनांक- 2 नवंबर 2020
आवेदन फॉर्म मिलने की अंतिम दिनांक- 30 नवंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम दिनांक- 15 दिसंबर 2020
चयन प्रक्रिया:
साथ ही कैंडिडेट्स ध्यान दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। तत्पश्चात, काउंसिलिंग प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। यह लिखित परीक्षा 24 दिसंबर को SMGS हॉस्पिटल सभागार, जम्मू में आयोजित की जाएगी। लिखित एग्जाम में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को बाद में काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। इसके पश्चात् जीएमसी जम्मू भर्ती 2020 काउंसलिंग प्रक्रिया 29 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट्स इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि जो भी उम्मीदवार जीएमसी जम्मू भर्ती 2020 की लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने में विफल होंगे, उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। इसके अतिरिक्त से एग्जाम संबंधित अधिक जानकारी के लिए वे डिटेल्ड नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features