उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अलग-अलग भूमिगत विस्फोटों में दो सेना के जवान घायल हो गए।
उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना केे जवान नियमित गश्त पर थेे तभी बारूदी सुरंग में विस्फोट से दो सैनिक घायल हो गए हैं। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि ये घटनाएं केरन सेक्टर में सामान्य गश्त के दौरान हुई।
एक अधिकारी ने कहा, “एक विस्फोट गोगलदरा इलाके में हुआ और दूसरा बलबीर चौकी के समीप हुआ। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।”