यूरोपीय देशों में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर जर्मनी ने अपने देश में 20 दिसंबर तक मिनी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने संघीय राज्यों के मंत्री-अध्यक्षों के साथ बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जर्मनी कोरोना वायरस से जुड़े प्रतिबंधों को 20 दिसंबर तक आगे बढ़ाने का ऐलान करता है। इसके साथ ही जर्मनी में कोरोना से जुड़ी गाइडलाइंस की सीमा भी जनवरी तक बढ़ाई गई है।
इस पहले मिनी लॉकडाउन के फैसले की घोषणा सबसे पहले संघीय राज्य सैक्सोनी-एनामल रेइनर हासेलोफ के मंत्री-राष्ट्रपति ने की थी। मर्केल ने बुधवार देर रात कहा कि महासंघ और संघीय राज्यों के स्पष्ट बयान में कहा गया है कि हम नवंबर के आखिर में प्रतिबंध नहीं हटा सकते हैं। जर्मनी में अब कुल 9.83 लाख कोरोना के मामले में सामने आ चुके हैं, जबकि करीब 15 हजार लोगों की इस वजह से मौत भी हो चुकी है। वहीं, यूनाइटेड किंगडम (UK) में 5 मई के बाद एक दिन में कल सबसे ज्यादा 696 मौतें दर्ज की गईं।
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने जोर देकर कहा कि नए कोरोना वायरस मामलों की संख्या में कमी होने पर ही जनवरी से पहले कोरोना गाइडलाइंस की सीमाएं को कम करने पर विचार किया जाएगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features