शाओमी ने Redmi Note 14 सीरीज को भारत के लिए टीज करना शुरू कर दिया है। अपकमिंग सीरीज में तीन मॉडल के लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इनके स्पेक्स की डिटेल भी सामने आ चुकी है। इससे पहले 20 नवंबर को कंपनी Redmi A4 5G को भी अफोर्डेबल सेगमेंट में लेकर आ रही है। जिसे पहले ही टीज किया जा चुका है।
20 नवंबर यानी कल शाओमी भारत में अपने किफायती Redmi A4 5G को लॉन्च करने वाला है। इसमें स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिप मिलेगी। अब हाल ही में Xiaomi ने भारत के लिए Redmi Note 14 सीरीज को भी टीज किया है, जिससे पता चलता है कि कंपनी इसे भी जल्द मार्केट में उतार सकती है।
जल्द लॉन्च होगी Redmi Note 14 सीरीज
शाओमी ने इस महीने की शुरुआत में आधिकारिक तौर पर कन्फर्म किया था कि रेडमी 14 सीरीज दिसंबर में लॉन्च की जाएगी। इसका मतलब है कि यह सीरीज Redmi Note 13 लाइनअप से लगभग एक महीने पहले लॉन्च होगी, जिसने इस साल जनवरी में एंट्री ली थी।
जारी किए गए टीजर में कंपनी ने नाम का खुलासा तो नहीं किया गया है, लेकिन इस पर लिखे टेक्स्ट से संकेत मिलता है कि ब्रांड ने देश में Note सीरीज के नेक्स्ट जेन स्मार्टफोन्स पर काम शुरू कर दिया है।
तीन मॉडल के लॉन्च की उम्मीद
Redmi Note 14 सीरीज में Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro+ जैसे तीन मॉडल्स के लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। बता दें ये सीरीज पहले ही चाइनीज मार्केट में दस्तक दे चुकी है।
एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
सितंबर में सामने आई जानकारी के अनुसार, रेडमी नोट 14 प्रो प्लस में 200MP का सैमसंग S5KHP3 प्राइमरी कैमरा, 8MP का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP का टेलीफोटो कैमरा होगा। संभवतः, नोट 14 प्रो में एक ही प्राइमरी और अल्ट्रा-वाइड कैमरे होंगे। लेकिन, इसमें टेलीफोटो लेंस के बजाय 2MP का मैक्रो कैमरा हो सकता है।
चाइनीज वेरिएंट की खूबियां
चीन में नोट 14 प्रो में 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा है, जबकि नोट 14 प्रो+ में 50MP का OmniVision OVX8000 है। नोट 14 सीरीज के ग्लोबल मार्केट में एंड्रॉइड 14 और HyperOS 2.0 के साथ आने की उम्मीद है।
डिस्प्ले, प्रोसेसर और बैटरी
नोट 14 प्रो और 14 प्रो+ में 6.67 इंच का कर्व्ड-एज OLED पैनल होने की उम्मीद है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। नोट 14 प्रो में डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा हो सकता है, जबकि प्रो+ में स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर हो सकता है। दोनों डिवाइस IP69-रेटेड वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस तक की पेशकश करने की उम्मीद है। चीन में नोट 14 प्रो में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी है, जबकि नोट 14 प्रो+ में 90W चार्जिंग के साथ 6,200mAh की बड़ी बैटरी है।