जल्द लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy S25 FE, सामने आए स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग Galaxy S25 FE को लेकर ऑनलाइन लगातार लीक्स सामने आ रहे हैं और माना जा रहा है कि ये Fan Edition स्मार्टफोन जल्द ही डेब्यू करेगा। हाल ही में इसके रेंडर्स लीक हुए जिससे डिजाइन की झलक मिली। कंपनी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन एक टिप्स्टर ने स्पेसिफिकेशनस कलर ऑप्शन्स और अनुमानित प्राइस शेयर किए हैं। लॉन्च 4 सितंबर को हो सकता है।

 

Samsung Galaxy S25 FE जल्द लॉन्च हो सकता है

Samsung Galaxy S25 FE के लीक्स काफी समय से ऑनलाइन सामने आ रहे हैं और कहा जा रहा है कि ये Fan Edition स्मार्टफोन जल्द ही डेब्यू कर सकता है। हाल ही में इस हैंडसेट के रेंडर्स लीक हुए हैं, जिससे हमें इसके डिजाइन की झलक मिली। हालांकि साउथ कोरियन टेक जायंट ने इन डिटेल्स या इस फोन के लॉन्च की किसी भी प्लानिंग की पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक टिप्स्टर ने पिछले साल के Samsung Galaxy S24 FE के सक्सेसर के स्पेसिफिकेशन्स लीक किए हैं। इसके अलावा टिप्स्टर ने ये भी बताया है कि ये फोन पांच कलर ऑप्शन्स में डेब्यू कर सकता है।

 

Samsung Galaxy S25 FE के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

टिप्स्टर अहमद क़वैदर (@AhmedQwaider888) ने Samsung Galaxy S25 FE के मेजर स्पेसिफिकेशन्स और इसके संभावित कलर ऑप्शन्स को X (पहले Twitter) पर लीक किया। कहा गया है कि ये फोन नेवी, डार्क ब्लू, लाइट ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में ऑफर किया जाएगा। ये दावा हाल ही में आई एक रिपोर्ट से भी मेल खाता है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com