हाल ही में आलिया भट्ट को लोकमत महाराष्ट्रियन अवॉर्ड से नवाजा गया। सबको उम्मीद थी कि आलिया भट्ट को फिल्म उड़ता पंजाब के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनके बदले फिल्म ‘नीरजा’ के लिए सोनम कपूर का नाम सामने आया।
अभी-अभी: मुबारकां का नया सॉन्ग ‘जट जैगुआर’ हुआ रिलीज….
इस बारे में आलिया भट्ट का कहना है, ‘मैं बिलकुल दुखी नहीं हू। आप लोग परेशान ना हों। मैं कहीं नहीं जा रही हूं। अभी इन सब चीजों के लिए बहुत समय बाकी है।’ उन्होंने ये बात मीडिया से बात करने के दौरान कही।
वहीं आलिया ने लोकमत अवॉर्ड मिलने पर खुशी भी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘ये अवॉर्ड पाकर मैं बहुत खुश हूं। मेरे लिए ये गर्व की बात है।
बता दें कि आलिया भट्ट की आखिरी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ थी। इस फिल्म को निर्देशक शशांक खैतान ने बनाया था। फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर थे।
आलिया की अगली फिल्म ‘ड्रैगन’ होगी। फिल्म में रणबीर कपूर आलिया के अपोजिट नजर आएंगे। ये एक सुपरहीरो फिल्म होगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे और प्रोड्यूसर करण जौहर होंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features