भारतीय संस्कृति में सूर्य को जल चढाने की मान्यता है. हिन्दू धर्म में सूर्य देव को सभी ग्रहो का स्वामी माना जाता है. वही विज्ञानं भी मानता है सूरज को जल चढाने से भी सीधा फायदा पहुचता है. इस तरह सूर्य को जल चढाने से आध्यात्मिक और स्वास्थ्य से जुड़े कई फायदे होते है. जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है.
– सुबह सुबह सूर्य को जल चढाने से सुबह सुबह हमे ताज़ी हवा मिलती है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होती है.
– सुबह सुबह सूर्य की किरणों में टहलना आपको स्वास्थ्य को अत्यंत लाभ पहुचता है. इससे आपकी त्वक्च में निखार के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.
– सुबह सुबह सूर्य को जल चढाने से दिनभर मन शांत रहता है.
– सूर्य की किरणों में विटामिन D पाया जाता है,. जो हमारे लिए काफी फायदेमंद रहता है.
– तांबे के बर्तन में चाव, फूल-पत्तियां दाल कर सूर्य को चढाने से सूर्य देवता प्रसन्न होते हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features