अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे के दौरान जापान में बम धमाकों की कई धमकियां मिली हैं। फिलहाल, कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। हालांकि, इससे हजारों लोग प्रभावित हुए हैं।
अभी-अभी: यमन सीमा पर हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, सऊदी के राजकुमार का हुआ निधन..
पुलिस ने सोमवार को बताया कि एक धमकी सिगा प्रांत में नौका कंपनी को दी गई। इसमें धमकी देने वाले ने एक पर्यटन जहाज में विस्फोट होने का दावा किया।
जहाज से सभी 290 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया। इसी तरह हिरोशिमा स्थित एक नौका कंपनी को भी फोन से धमकी मिली की एक जहाज में घंटे भर में धमाका होने वाला है।
इसके बाद नौका अभियानों को प्रांत के तट से लेकर इत्सुकुशिमा तक रोका गया। इसके अलावा ओसाका के एक विभागीय स्टोर में भी बम होने की सूचना मिली लेकिन यहां भी कोई विस्फोटक नहीं मिला।
जीजी प्रेस के मुताबिक, क्योटो में संजो स्टेशन पर एक घंटे में बम धमाका होने की सूचना मिली। इसके बाद स्टेशन को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया, जिससे 8,000 लोग प्रभावित हुए। फिलहाल कहीं से कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है ना तो कोई गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि जापान में ऐसी धमकियां मिलनी बेहद असामान्य बात है।