एसएसपी आशीष तिवारी ने जिले के कई थाना व चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। महराजगंज थाना प्रभारी श्रीनिवास पांडेय को पूराकलंदर थाने की कमान सौंपी गई है। पूराकलंदर थाना प्रभारी मार्कंडेय सिंह को एसएसपी का पीआरओ बनाया गया है। पुलिस लाइन ने जितेंद्र प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष महराजगंज बनाकर भेजा गया है। वहीं एसएसपी के पीआरओ रहे उपनिरीक्षक शशांक शुक्ल को चौकी प्रभारी सदर बाजार, रामचेत यादव को प्रभारी हाईवे चौकी पटरंगा, अमित कुमार को चौकी प्रभारी फतेहगंज बनाया गया है। फतेहगंज चौकी प्रभारी नवनीत यादव एसएसपी के पीआरओ होंगे। सदर बाजार चौकी प्रभारी रहे संदीप त्रिपाठी को थाना कैंट से संबद्ध किया गया है।