मुंबई: साउथ एक्ट्रैस रंभा का आज बर्थडे है। वह आज 41 साल की हो गई है। सलमान खान की फिल्म जुड़वां से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली रंभा 5 जून, 1976 को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में जन्मी थी। रंभा का असली नाम विजयलक्ष्मी है।
पति ने ब्वॅायफ्रेंड से किया सेक्स, दोनो के प्राइवेट पार्ट ने खोल दिया पूरा राज…
उन्होंने 1992 में आई तेलुगु फिल्म ‘आ ओकट्टी अडक्कु’ से डेब्यू किया। 17 बॉलीवुड और 100 से ज्यादा साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकीं रंभा फिलहाल ग्लैमर की दुनिया से दूर कनाडा में बेटियों की परवरिश कर रही हैं।
महिला से जर्मनी एयरपोर्ट पर इन अधिकारियों ने कहा कपड़े उतारो और फिर…
बता दें कि फिल्मों से दूरी बनने के बाद रंभा ने 8 अप्रैल, 2010 को बिजनेसमैन इंद्राण पद्मनाथन से तिरुमाला में शादी की। उनके पति मैजिकवुड्स नाम की कंपनी के चेयरमैन और सीईओ हैं। 13 जनवरी, 2011 को रंभा की बड़ी बेटी लान्या और 31 मार्च, 2015 को छोटी बेटी साशा का जन्म हुआ। सोशल मीडिया पर एक्टिव रंभा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अक्सर फोटोज शेयर करती रहती हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features