बंगलूरू की सेंट्रल जेल में बंद अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईडीएमके)चीफ वीके शशिकला को जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। उनपर आरोप है कि उन्होंने जेल अधिकारियों को किचन बनवाने के लिए 2 करोड़ की रिश्वत दी है। अभी अभी: बैंक के बाहर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, मची लोगों में अफरा-तफरी…
जेल की सीनियर अधिकारी डी रूपा ने अपनी रिपोर्ट में बॉस पर सवाल खड़ किए हैं कि जेल में चल रही इन सभी गतिविधियों की जानकारी होने के बावजूद कोई एक्शन न लेने के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद शशिकला ने अपने लिए विशेष सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए 2 करोड़ की रिश्वत दी है। कहा यह भी जा रहा है कि इस जेल के जेल के डीजीपी एचएन राव भी इसमें शामिल हैं। डीजीपी पर काम में हस्तक्षेप करने का आरोप भी लगाया गया है।
रूपा ने पत्र लिखकर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने पत्र खिलकर विरोध दर्ज कर कहा कि ‘शशिकला को जेल नियमों का उल्लंघन करते हुए विशेष रसोई दी गई है। इसके लिए दो करोड़ की रिश्वत देने की बात भी कही जा रही है।’