शराब नीति घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल राजनीति में सक्रिय नजर आ रही हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को केजरीवाल द्वारा भेजे गए संदेश को लोगों तक पहुंचाया। वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कहा, “आपके केजरीवाल ने सभी विधायकों के लिए जेल से संदेश भेजा है। मैं जेल में हूं, इस वजह से किसी भी दिल्लीवासी को किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए। हर विधायक इलाके का रोज दौरा करे और लोगों से उनकी समस्याएं पूछे और उसे दूर करे। दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं.”
उन्होंने कहा, “दिल्ली की 2 करोड़ जनता मेरा परिवार है और मेरे परिवार में कोई किसी वजह से भी दुखी नहीं होना चाहिए”
बता दें कि, केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पहले भी पति का संदेश साझा कर चुकी हैं। कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। इस आदेश के बाद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features