लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण बीच जोधपुर, जोधपुर के सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक बार फिर राजस्थान सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने जनता का हक मारने का काम किया है, विपक्ष के रूप में मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उन्हें चौराहे पर खड़ा करूं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शेखावत जोधपुर की मीडिया से रू-ब-रू हुए. भारतीय जनता पार्टी मीडिया विभाग की ओर से आयोजित इस वार्ता में आयुषमान भारत योजना का लाभ राज्य के लोगों का न मिलने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि राजस्थान ही एक ऐसा राज्य है, जहां जनता इससे वंचित है.
अगर आपको नही पता तो बता दे कि अशोक गहलोत सरकार ने योजना का नाम बदलने की कोशिश भी की, लेकिन जनता को लाभ नहीं दिया. विडंबना तो यह है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत एम्स जोधपुर में तमिलनाडु तक से कैंसर का इलाज कराने मरीज आते हैं, लेकिन राजस्थान के लोग वंचित हैं. अब तो स्थिति यह है कि राज्य सरकार को अपने लिए कोई बीमा कंपनी नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है. एक-एक चीज का हिसाब मांगने वाली है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features