एक्टर टाइगर श्रॉफ और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पटानी इस वक्त श्रीलंका में हैं, जहां उन्होंने एक साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। दिशा पटानी सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। एक बार फिर वो अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं।
अपने जमाने के हास्य अभिनेता असरानी आज मना रहे हैं 77वे जन्मदिन…
दिशा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक पुल पर दौड़ती नजर आ रही हैं। वहीं टाइगर ने भी बीच की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो स्विमवियर में दिख रहे हैं। टाइगर और दिशा ने नए साल के मौके पर सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। हालांकि टाइगर और दिशा ने कभी भी अपने रिश्ते को खुले तौर पर स्वीकार नहीं किया है लेकिन तस्वीरों से साफ है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
बता दें कि दिशा इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बागी-2’ की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल खत्म होने पर दिशा ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। हाल ही में दिशा ने क्रिसमस पर बिकनी में तस्वीर शेयर की थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने हाल ही में अपने वैरिफाइड इंस्टग्राम अकाउंट से एक तस्वीर अपलोड की जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया गया। इस तस्वीर में दिशा समंदर किनारे बिकनी में बैठी हुई है। एक ही दिन के भीतर इस तस्वीर को तकरीबन 7 लाख लोगों लाइक किया है।
हालांकि जिस तरह पोस्ट पर लाइक्स की संख्या है उसी तरह इस तस्वीर में भद्दे कमेंट्स की भी खूब तादाद है। तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा- कोई इसे ढंग की बॉलीवुड मूवी दे दो। यह न्यूड फोटो अपलोड कर करके थक गई है।