भारतीय अंडर-19 टीम ने शुक्रवार को देशवासियों को गणतंत्र दिवस का तोहफा देते हुए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पृथ्वी शॉ के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने क्वींसटाउन में खेले गए क्वार्टरफाइनल में बांग्लादेश को 131 रन के विशाल अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है कि 30 जनवरी को टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला हाईवोल्टेज होगा क्योंकि उसकी भिड़ंत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगी।
क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है कि 30 जनवरी को टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला हाईवोल्टेज होगा क्योंकि उसकी भिड़ंत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगी।टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और शॉ ब्रिगेड 49.2 ओवर में 265 रन बनाकर ऑलआउट हुई। शुभम गिल ने सर्वाधिक 86 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 42.1 ओवर में 134 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने केवल 18 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके।
नागरकोटी की रफ्तार के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने टेके घुटने
गिल और कप्तान शॉ के अलावा इस बल्लेबाज ने किया धमाकेदार प्रदर्शन
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। मनजोत कालरा (9) कुछ खास नहीं कर सके और रोबिउल हक की गेंद पर हृदोय को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। यहां से कप्तान पृथ्वी शॉ (40) और शुभम गिल (86) ने दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 100 रन के पार लगाया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features