टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में इस टैलेंटेड खिलाड़ी का 24वां जन्मदिन भला क्यों फीका रहता. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस मौके पर ऐसा जश्न मनाया जो हार्दिक पंड्या को हमेशा याद रहेगा. भारतीय खिलाड़ियों ने पंड्या का केक लगाकर ऐसा हाल किया जैसे मानो पंड्या को केक में ही लपेट दिया हो.इस बल्लेबाज ने तोड़ा विव रिचर्ड्स का 33 साल पुराना रिकॉर्ड
दरअसल, 11 अक्टूबर को पंड्या ने अपना 24वां जन्मदिन मनाया था. जिसका, वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने अपने टीम मेट्स को चेतावनी देते हुए लिखा है- सभी का जन्मदिन साल में एक बार आता है, जिसका बदला ‘मीठा’ होगा.
वीडियो में पंड्या शर्टलेस होकर केक काट रहे हैं. उनके पास टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी खड़े हैं. पंड्या के केक काटते ही अक्षर पटेल, मनीष पांडे और यजुवेंद्र चहल उनके के चेहरे और पूरे शरीर पर केक लगा देते हैं. पास में खड़े धोनी तौलिया लपेटे हुए केक उठाकर खा रहे हैं. रोहित शर्मा पंड्या को केक फेंक कर ऐसे मार रहे हैं जैसे विकेट पर गेंद मारने की प्रैक्टिस हो.
वैसे उस दिन पंड्या के साथ-साथ टीम इंडिया के बैटिंग कोच संजय बांगर और फिजियो पैट्रिक फारहार्ट का भी जन्मदिन था. इसलिए, पंड्या के अलावा उनकी भी केक थेरेपी की गई है. बता दें कि टीम इंडिया को 22 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.