मुंबई में आईपीएल के 11वें सीजन का आगाज हो चुका है. 51 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुम्भ में रोचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. पहली बार चैंपियन बनने का भरोसा जताते हुए विराट ने कहा कि वो इस बार अपनी टीम को आईपीएल जीताएंगे. उन्होंने कहा कि हम तीन बार फाइनल खेले लेकिन जीत नहीं सके.
कोहली ने कहा, ‘आईपीएल में हम तीन बार फाइनल में पहुंच चुके हैं लेकिन जीत नहीं पाए. ऐसा फुटबॉल में भी होता है, किसी एक का प्रदर्शन उतना मायने नहीं रखता, जितना ट्रॉफी जीतना.’ इस दौरान उन्होंने आईपीएल ही नहीं बल्कि भारत को वर्ल्ड कप जीताने की भी बात कही. कोहली ने कहा कि रिकार्ड्स से ज्यादा टीम की जीत अहम है. बता दें कि कोहली की टीम बेंगलुरु ने अभी तक के सभी 10 आईपीएल खेले हैं. लेकिन एक बार भी खिताबी जीत हासिल नहीं हुई.