शारजहा में खेला गया क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट टी10 लीग का फाइनल केरल किंग्स और पंजाबी लीजेंड्स के बीच खेला गया। फाइनल में केरल किंग्स ने पंजाबी लीजेंड्स को 8 विकेट से मात दी। 10 ओवर के इस लीग में 13 मैच खेले गए और मात्र 4 दिन में ही समाप्त हो गई। इस लीग के 13 मैचों में 162 छक्के लगे। 
इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने दोबारा हासिल की एशेज ट्रॉफी…
इस लीग को आयोजकों ने सिर्फ ट्रायल के तौर पर आयोजित किया था, लेकिन दर्शकों के गजब के उत्साह को देखकर माना जा रहा है कि एक बार भी जल्द ही इस तरह की लीग आयोजन होगा। इस लीग में खेले गए 13 मैचों में लगे 162 छक्के आकर्षण का केंद्र रहे। आइए उन खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाए…
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features