श्रद्धा और उनके गैंग ने टॉवल पहनकर रानी मुखर्जी के गाने ‘पिया-पिया’ पर डांस किया। लेकिन स्टेप करने के दौरान कुछ ऐसा हो गया जिससे श्रद्धा को मुंह छिपाना पड़। आगे पढ़ें कि आखिर श्रद्धा के साथ ऐसा क्या हुआ…
दरअसल, पिया-पिया स्टेप करने के दौरान श्रद्धा की एक सहेली का हाथ उनकी आंख में लग गया। श्रद्धा को जोर से चोट लगी और उन्होंने डांस अपना चेहरा छिपा लिया।
इस वीडियो को शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिखा, ‘जब चीजें प्लान नहीं होतीं तो शुरू से गड़बड़ होने लगती है।’ श्रद्धा का ये वीडियो पुराना है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि श्रद्धा एक कमाल की एक्ट्रेस हैं। वो जिस शो में काम करती हैं उसकी टीआरपी टॉप पर पहुंच जाती है। इस समय ‘कुंडली भाग्य’ भी टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है।
देखे विडियो:-