किसी भी चौराहें पर नींबू देखकर अक्सर लोग उससे दूरी बना लेते है। अक्सर लोग नींबू का इस्तेमाल सिर्फ टोने टोटके या नजर उतारने आदि में ही करते हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि यही नींबू वास्तुदोष को भी कम करता है।
नींब जहां सेहत के लिए फायदेमंद होता है, उतना ही वास्तुदोष दूर करने के लिए भी अच्छा होता है। नींबू का पौधा घर में होने से नकारात्मक शक्तियां घर में नहीं आती, वहीं वास्तुदोष का प्रभाव भी कम हो जाता है।
अगर आपके घर में कोई स्वस्थ व्यक्ति अचानक ही बीमार पड़ जाए और कोई भी दवाई काम नहीं कर रही हो तो उस व्यक्ति के लिए नींबू काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसे में एक साबूत नींबू के ऊपर काली स्याही से 307 लिख दें और उस व्यक्ति के ऊपर उलटी तरफ से सात बार घुमाएं। इसके बाद उस नींबू को चार भागों में इस तरह से काटे कि वो नीचे से जुड़ा रहें। नींबू को घर के बाहर किसी निर्जन स्थान पर फेंक दें।
यदि आप रात में डरावने सपनों की वजह से सो नहीं पाते और डर जाते हैं तो तकिए के नीचे एक हरा नींबू रख के सोएं और उस नींबू के सूख जाने के बाद उसे हटाकर उसकी जगह दूसरा नींबू रख दें। ऐसा लगातार पांच बार करें।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features