अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सलाहकार इवांका ट्रंप अलगे सप्ताह हैदराबाद में होने वाले ग्लोबल इकॉनमिक समिट में शामिल होने हैदराबाद आ रही हैं। इससे पहले अमेरिका ने दावा किया है कि अमेरिका फस्ट और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया में कोई टकराव नहीं है।
इवांका ने कहा कि अमेरिका और भारत दोनों ने अपने देश के लोगों को प्राथमिकता दी है। इवांका ने अपनी भारत यात्रा से पहले एक सम्मेलन में कांफ्रेंस कॉल के जरिए कहा कि प्रशासन में विश्वास बनाए रखने के लिए दोनों ही देश अर्थव्यवस्थाओं को विकसित करने के लिए एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी इवांका हैदराबाद में प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज से भी मुलाकात करेंगी। उन्होंने कहा कि वह इस समिट में शामिल होने के लिए काफी उत्साहित हैं। इस साल होने वाली ग्लोबल उद्योग समिट में दोनों देशों के रिश्ते और ज्यादा मजबूत होंगे। इस समिट में अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और व्यापार जैसे मुद्दों पर बात होगी।
समिट का उद्घाटन 28 नवंबर को पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा। इसमें महिला मुद्दों पर भी बात होगी। इस दौरान लवांका महिलाओं और बच्चों से सीधे संवाद करेंगी।