लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनावों में इन दिनों सियासी दिग्गजों में वॉक युद्ध छिड़ा हुआ है। सभी नेता विकास की बात को छोड़कर एक दूसरे पर हमला करने में लगे हुए हैं।
डिंपल यादव ने साधा मोदी पर निशाना
इसी को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए अमिताभ बच्चन का मशहूर गाना गाया। डिंपल यादव ने कहा, मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, जो है नाम वाला नहीं तो बदनाम है…..। तो आप सोच लिजिए। जो काम कर रहा है वही बदनाम हो रहा है। जिसके बाद जनता की ओर से तालियां बजने लग गई। डिंपल यादव ने कहा कि काम हो रहा तो प्रदेश को बदनाम करने में लगे हैं।
प्रचार में जुटी हुई है डिंपल
गौरतलब है कि डिंपल यादव इन दिनों भाभी अपर्णा यादव और सपा के उम्मीदवारों के लिए प्रचार में जुटी हुई है। 2009 में फिरोजाबाद लोकसभा सीट ने राज बब्बर से चुनाव हारने वाली डिंपल यादव इस वक्त लोकसभा सांसद हैं
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features