डॉ. नजमा हेपतुल्ला एक राजनीतिज्ञ, लेखिका है. इनका जन्म 13 अप्रैल 1940 को मध्यप्रदेश के भोपाल के राजनिक परिवार में हुआ. डॉ. हेपतुल्ला को राजनीति विरासत में मिली है. रिश्ते में मौलाना अबुल कलाम आजाद की नातिन हेपतुल्ला ने एमएससी करने के बाद हृदय रोग विज्ञान में पीएचडी प्राप्त की पर राजनीति में दिलचस्पी के कारण वह राजनीति में आई. हेपतुल्ला एक राजनीतिज्ञ, लेखिका और नरेन्द्र मोदी सरकार के अंतर्गत अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री थी. फिलहाल वह मणिपुर राज्य की राज्यपाल है. वह मुंबई कांग्रेस कमेटी की महासचिव और उपाध्यक्ष रह चुकी हैं. वह 1985 से 1986 तथा 1988 से जुलाई 2007 तक भारतीय लोकतंत्र की उपरी प्रतिनिधि राज्यसभा की पूर्व उपसभापति रही हैं. 1980 से राज्यसभा की सदस्य है और अभी उनको दिल्ली के जमियामालिया इस्लामिया का चांसलर नियुक्त किया गया है.
हेपतुल्ला के पति और प्रसिद्घ मानव संसाधन सलाहकार अकबर अली ए. हेपतुल्ला का निधन हो चुका है. उनकी 3 बेटियां हैं जो अमेरिका में काम करती हैं. हेपतुल्ला ने मुंबई प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव से अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया, तत्पश्चात उन्होंने उपाध्यक्ष का उत्तरदायित्व भी निभाया। वे 1980 से राज्यसभा की सदस्य हैं. सदन की कार्यवाही का कुशल संचालन किया और सत्तापक्ष तथा विपक्ष में भी लोकप्रिय बनी रहीं. लेकिन श्रीमती सोनिया गाँधी से उनके रिश्तों में आई खटास के बाद वह भाजपा में शामिल हो गई. डॉ॰ हेपतुल्ला भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की अध्यक्ष भी रहीं हैं. सन 2004 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा का दामन पकड़ लिया.
वे जुलाई 2004 में दोबारा राज्यसभा के लिए भाजपा के टिकट पर चुनी गईं. वे भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य भी बनाई गईं. पर वर्ष 2007 में वह उपराष्ट्रपति के चुनाव में हामिद अंसारी से 233 वोटों से हार गई थीं. इन्होंने 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली. अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था. अल्पसंख्यक मामले की केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने 12 जुलाई 2016 को मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. केंद्रीय कैबिनेट में वह सबसे उम्रदराज मंत्री थीं. वह 75 साल पार कर चुके मंत्रियों में शामिल थीं. डॉ. नजमा हेपतुल्ला को 17 अगस्त 2016 को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. हालांही में हेपतुल्ला को सर्वसम्मति से जामिया मिल्लिया इस्लामिया का चांसलर (अमीर-ए-जामिया) नियुक्त किया गया है.