सोमवार को एक्शन सुपरस्टार ‘रॉक’ द ड्वेन जॉनसन ने अपने Instagram अकॉउंट में पोस्ट किया कि वह और प्रेमिका लॉरेन हैशियन ने अपने दूसरे बच्चे, बेटी टियाना गिया जॉनसन को जन्म दिया. स्टार कपल ने एप इस बच्चे का बड़े ही अच्छे से स्वागत किया.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जॉनसन और हैशियन पहले से ही 2 साल की बेटी जैस्मीन लिआ के माता-पिता हैं. ‘रैंपेज’ स्टार की 16 वर्षीय बेटी सिमोन अलेक्जेंड्रा भी है.
जॉनसन ने इस इमोशनल मोमेंट को शेयर करते हुए लिखा की, “मेरे जीवन में मेरी परवरिश बड़ी ही मजबूत, प्रेमपूर्ण महिलाओं द्वारा की गई है. लेकिन बेटी टिया की डिलीवरी के समय मैंने जो योगदान दिया वह वाकई काबिल ले तारीफ है, जिससे अब मेरे दिल में मेरी फैमिली के लिए प्यार और भी बढ़ गया है.” आपको बता दें कि जॉनसन हॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने एक्टर हैं. जॉनसन की किसी भी फिल्म को कोई प्रमोशन की ज़रूरत नहीं होती है.