ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार अनसिक्योर्ड MSME लोन मार्केट आक्रामक विस्तार से ज्यादा डिस्पिलिन, क्वालिटी-ड्रिवन अप्रोच की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि कर्जदाता डेवलप होते लोन डायनामिक्स के हिसाब से ढल रहे हैं और स्थायी ग्रोथ के अवसरों की तलाश कर रहे हैं। पिछले साल जहाँ छोटे-टिकट वाले अनसिक्योर्ड लोन और ओवरड्राफ्ट में स्ट्रेस बढ़ा है, वहीं इस MSME में टार्गेटेड री-एंट्री, प्रोडक्ट ऑफरिंग में इनोवेशन और सिक्योर्ड लोन के अवसरों पर नए सिरे से फोकस किया जा रहा है।
और भी कई ऐसे फैक्टर हैं, जिससे एमएसएमई लोन इकोसिस्टम में सुधार हो सकता है और ज्यादा स्थिर क्रेडिट साइकिल शुरू हो सकती है। इसी के मद्देनजर मोतीलाल ओसवाल ने इस सेगमेंट से दो शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है।
पहला शेयर है श्रीराम फाइनेंस, जो गुरुवार को 617.25 रु पर बंद हुआ, पर इसके लिए टार्गेट 780 रु का है। यानी ये 26 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे सकता है। कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में ₹21.6 अरब का प्रॉफिट दर्ज किया, जो साल-दर-साल आधार पर 9% की वृद्धि है, जबकि शुद्ध ब्याज इनकम साल-दर-साल आधार पर 10% बढ़ी।
हालांकि बढ़ी हुई सरप्लस लिक्विडिी (₹280 अरब) के कारण नेट इंटेरेस्ट मार्जिन में 15 बेसिस पॉइंट्स की तिमाही-दर-तिमाही गिरावट आई और ये 8.1% रह गया। इसकी एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) साल-दर-साल आधार पर 16.6% बढ़ी। इन्हीं फैक्टर्स के आधार पर इसने शेयर के लिए BUY रेटिंग दोहराई है।
Aditya Birla Capital
दूसरा शेयर है आदित्य बिड़ला कैपिटल का। ये गुरुवार को 272.85 रु पर बंद हुआ, जबकि इसके लिए टार्गेट 325 रु है। इस शेयर से 19 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है। इसके लिए भी मोतीलाल ओसवाल ने BUY रेटिंग दोहराई है।
अप्रैल-जून में इसके रेवेन्यू और प्रॉफिट में 10 फीसदी बढ़ोतरी हुई। इसकी लोन बुक 30 फीसदी बढ़ी, जिसमें हाउसिंग फाइनेंस लोन 70 फीसदी बढ़ा। इसका नेट इंटेरेस्ट मार्जिन बहुत थोड़ा गिरा, पर इसके प्रोडक्ट मिक्स शिफ्ट्स से इसमें भी रिकवरी की उम्मीद है। कंपनी की म्यूचुअल फंड एयूएम 14 फीसदी बढ़ी।
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।”