लोकप्रिय टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता कवि कुमार आजाद की मौत हो गई है. आजाद इस सीरियल में लोकप्रिय डॉ. हंसराज हाथी का किरदार अदा करते थे. सोमवार की दोपहर उनकी मौत हो गई, पिछली रात वह कोमा में चले गए थे.
कुछ समय से थे बीमार
रिपोर्ट में कहा गया है कि आजाद की तबीयत कुछ समय से खराब थी और उन्हें मीरा रोड स्थित वोकहार्ड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उन्हें हार्ट अटैक आया था. टीवी पर काम करने के अलावा आजाद फिल्मों में भी काम करते थे. वह आमिर खान की फिल्म मेला और फंटूश में काम कर चुके थे.
डॉ. हाथी का किरदार निभाने वाले आजाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा का अभिन्न हिस्सा था. सबसे ज्यादा एपिसोड प्रसारित होने के लिए इस सीरियल को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह दी गई है. 28 जून को टीम और क्रू ने इसके 2500 एपिसोड पूरे होने का जश्न मनाया था.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features