हॉलीवुड के बहुत ही पॉपुलर और लोकप्रिय स्टार ड्वेन जॉनसन तीसरी बार पिता बन चुके है और उन्होंने अपने बच्चे की अपने साथ एक बहुत ही प्यारी तस्वीर शेयर की है जो बहुत ही तेजी से वायरल भी हुई. आप सभी को बता दें कि ड्वेन जॉनसन के घर एक नन्ही सी परी का जन्म हुआ है जो बहुत ही प्यारी और सुंदर है. ड्वेन जॉनसन को उनकी पत्नी लॉरेन हैशियन ने बहुत बड़ी ख़ुशी दी है जो उन्होंने जाहिर भी की. अब ड्वेन को सभी जगह से बधाइयों के ट्वीट्स मिल रहे है. जी हाँ, अब सभी ड्वेन को बधाई देने में लगे हुए है. हाल ही में बॉलीवुड की सेक्सी गर्ल और हॉलीवुड में ड्वेन के साथ काम कर चुकी प्रियंका चोपड़ा ने ड्वेन को उनके तीसरी बार पापा बनने की ख़ुशी में उन्हें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बधाई दी है. प्रियंका के साथ ही ड्वेन को और भी कई स्टार्स ने बधाई दी है.
आप सभी को बता दें कि कुछ समय पहले ही ड्वेन ने अपनी बच्ची को सीने से लगाकर एक तस्वीर शेयर को थी जो सभी को बहुत पसंद आई और सभी ने उस तस्वीर की तारीफ़ की. अपनी बेटी का नाम ड्वेन ने टियाना जिया रखा है जो वाकई में बहुत ही प्यारी है. ड्वेन तीसरी बार पिता बने है और उनकी टियाना के पहले एक बेटी और है जिसका नाम जैस्मीन है साथ ही एक और बेटी है जिसका नाम सिमॉन एलेक्जेड्रा जॉनसेन हैं जो 16 साल की है. वहीं बात करें ड्वेन की तो लॉरेन हैशियन उनकी दूसरी पत्नी है उनकी पहली पत्नी का नाम डैना गार्सिया था.