यूपी में तीसरे चरण का मतदान जारी है और इस बीच बसपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे मुरली मनोहर जायसवाल के पिता का निधन हो गया है।

देवरिया जनपद के बरहज से बसपा के पूर्व विधायक और एनआरएचएम घोटाले में आरोपी रामप्रसाद जायसवाल का दिल्ली में निधन हो गया। बसपा सरकार में हुए एनआरएचएम घोटाले में वह पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के साथ आरोपी थे। फिलहाल वह जमानत पर थे।
तबीयत खराब होने पर दस दिन पूर्व उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें हृदय संबंधी परेशानी थी, जिसका ऑपरेशन होना था। शनिवार की देर रात में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और डॉक्टरों की काफी कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features