देश की राजधानी दिल्ली और नोएडा-गाजियाबाद में बुधवार की शाम को अचानक मौसम बदला। तेज हवाओं के साथ दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश हुई, कहीं बूंदाबांदी हुई। इससे गर्मी से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत मिली है।
मौसम विभाग ने आज दिन में भी दिल्ली और उससे सटे कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं। साथ ही कहा है कि इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इससे तापमान में कमी आएगी। मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी देखने को मिली। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी होने का अंदेशा जताया था। देर रात 12 बजे के बाद भी एनसीआर में तेज हवाएं चलती रहीं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features