Breaking News

तेलंगाना में Covid-19 के 983 नए मामले आए सामने, सकारात्मक मामलों की कुल संख्या हुई 67,660

तेलंगाना में Covid-19 के नए 983 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 67,660 हो गई है। वहीं, राज्य में 11 और मौतें भी दर्ज की गई, जिससे मरने वालों का कुल आंकड़ा 551 तक पहुंच गया। राज्य सरकार के बुलेटिन के मुताबिक, यह आंकड़ा दिए गए हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि 983 ताजा मामलों में से, 273 ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के थे, पिछले दिनों की तुलना में इसमें काफी गिरावट आई, इसके बाद रंगा रेड्डी (73) और वारंगल अर्बन (57) जिले शामिल हैं। जीएचएमसी और कुछ अन्य जिले, जहां पिछले काफी समय से सकारात्मक मामलों में संख्या बढ़ी हुई दिखी है, वहां रविवार को संख्या में काफी गिरावट देखी गई।

इस मामले में राज्य में मृत्यु दर 0.81 प्रतिशत रही, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 2.13 प्रतिशत है। अब तक 48,609 लोग संक्रामक बीमारी से उबर चुके हैं, जबकि 18,500 लोग का इलाज चल रहा है। राज्य में ठीक होने का दर 71.8 प्रतिशत है, जबकि देश में यह 65.44 प्रतिशत है। घर / अन्य जगह आइसोलेट किए लोगों की संख्या 11,911 है। बिना लक्षण वाले मरीजों की संख्या(घरेलू आइसेलेट के तहत) 84 प्रतिशत रही। बुलेटिन में बताया गया कि 2 अगस्त में 9,443 नमूनों का परीक्षण किया गया।

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में अब तक कोरोना के 18 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 38 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रलाय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 52 हजार 972 मामले सामने आ गए हैं और 771 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान तीन लाख 81 हजार 037 सैंपल टेस्ट भी हुए। लगातार पांचवें दिन कोरोना के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

देश में अब तक कोरोना के 18 लाख तीन हजार 696 मामले सामने आ गए हैं। इनमें पांच लाख 79 हजार 357 एक्टिव केस हैं। वहीं 11 लाख 86 हजार 203 मरीज ठीक हो गए और 38 हजार 135 मरीजों की मौत हो गई है। रिकवरी रेट 65.77 फीसद और मत्यु दर 2.11 फीसद है। देशभर में अब तक कुल दो करोड़ दो लाख दो हजार 858 सैंपल टेस्ट हुए हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com