कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ बिग बॉस-12 के पहले सेलेब्रिटी कपल होंगे. इसका खुलासा सलमान खान ने गोवा में बिग बॉस-12 के लॉन्च इवेंट में किया. हाल ही में इस शो में एंट्री को लेकर भारती ने कई मजेदार खुलासे किए हैं.
भारती ने इंटरव्यू में कहा, “बिग बॉस में एंट्री करने की वजह से मैं अब इंडियाज गॉट टैलेंट शो का हिस्सा नहीं बन सकती हूं. उस शो को मैंने 4 साल होस्ट किया. शो के तीनों जज (करण जौहर, मलाइका अरोड़ा, किरण खेर) के साथ मेरी स्पेशल बॉन्डिंग है. मैं शो का हिस्सा नहीं बन पाने की वजह से अपसेट हूं.”
बिग बॉस में एंट्री के बारे में भारती ने (हंसते हुए) कहा, “मुझे जब पता चला कि बिग बॉस में अपने पति हर्ष के साथ एंट्री करनी है तो यही लगा चलो अब मैं फैमिली प्लानिंग कर सकती हूं. भारती बिग बॉस में जाने को लेकर बहुत खुश हैं क्योंकि यहां वो अपने पति के साथ समय बिता सकेंगी.”
भारती ने कहा, “अपनी शादी के बाद हम हनीमून खत्म करने के फौरन बाद अर्जेटीना खतरों के खिलाड़ी के लिए जाना पड़ गया था. मुझे उसी दौरान बिग बॉस के लिए कॉल आया था, तब मैंने यही कहा कि मैं खतरों के खिलाड़ी पूरा करने के बाद बात करती हूं. अभी सब फाइनल हो गया है.”
भारती ने कहा, “अपनी शादी के बाद हम हनीमून खत्म करने के फौरन बाद अर्जेटीना खतरों के खिलाड़ी के लिए जाना पड़ गया था. मुझे उसी दौरान बिग बॉस के लिए कॉल आया था, तब मैंने यही कहा कि मैं खतरों के खिलाड़ी पूरा करने के बाद बात करती हूं. अभी सब फाइनल हो गया है.”
भारती ने कहा, “मेरे और हर्ष के लिए बिग बॉस में जाना एक पेड हॉलिडे जैसा है. हमने प्लान किया है कि जब तक कंडीशन खराब नहीं हो हम रिएक्ट नहीं करेंगे.
बिग बॉस के बारे में भारती के पति हर्ष का कहना है कि मैंने कैमरे के पीछे काम किया है, कैमरे के सामने आना हमेशा थोड़ा असहज महसूस कराता है.
हर्ष ने कहा, “बिग बॉस के घर में जाकर सबसे ज्यादा हम अपने रिलेशन को लेकर परेशान नहीं हैं. कई बार भारती के लिए मैंने स्क्रिप्ट लिखी है, वो कैसे किस सेलेब के साथ फ्लर्ट करे. हम एक-दूसरे के प्रति सबसे ज्यादा विश्वास है”
बता दें भारती ने पहले ही यह साफ किया कि वो पैसों के लिए इस रियलिटी शो का हिस्सा बन रही हैं. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि भारती सिंह और उनके पति को बिग बॉस में रहने के लिए हर हफ्ते 50 लाख दिए जाएंगे
भारती को हर हफ्ते 30 लाख और हर्ष को करीब 15 लाख रुपए दिए जाएंगे. वैसे कॉमेडियन की फीस की खबर में चाहे सच्चाई हो या ना हो. लेकिन इतना जरूर है कि दर्शक शो में भारती को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं