साउथ सुपरस्टार दलपति विजय आज रविवार को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी आगामी फिल्म ‘जन नायकन’ का टीजर जारी कर दिया गया है और अभिनेता का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। इसमें अभिनेता एक निडर पुलिस अधिकारी के रूप में दिख रहे हैं।
कैसा है फिल्म का टीजर?
‘जन नायकन’ फिल्म के टीजर में अभिनेता पुलिस की वर्दी पहने हुए हैं और उनके इर्द-गिर्द आग जल रही है। वीडियो की शुरुआत एक डायलॉग से होती है, जिसमें कहा जता है, ‘एक सच्चा नेता सत्ता के लिए नहीं, बल्कि जनता के लिए उठता है।’ फिर अभिनेता हथियार लेकर गुंडों पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म?
साउथ सुपरस्टार विजय की ‘जन नायकन’ आखिरी फिल्म हो सकती है, क्योंकि इसके बाद वो राजनीति में सक्रिय रूप से प्रवेश करने वाले हैं। हालांकि, अभिनेता ने भी संकेत दिया था कि यह उनका आखिरी प्रोजक्ट होगा। यह फिल्म सिनेमाघरों में मकर संक्रांति और पोंगल से ठीक पहले 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म के बारे में अन्य जानकारी
एच विनोत द्वारा निर्देशित इस फिल्म को केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा समर्थन प्राप्त है। इस फिल्म में पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, ममिता बैजू, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, प्रियमणि, नारायण जैसे कलाकार नजर आएंगे। वहीं फिल्म के संगीत की बात करें, तो इसे अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है, जबकि अरिवु ने गीत के बोल लिखे हैं।
दलपति विजय की आखिरी फिल्म
दलपति विजय को इससे पहले आखिरी बार ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ में देखा गया था। यह फिल्म 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी। इस साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म का निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया था और इसका निर्माण एजीएस एंटरटेनमेंट ने किया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features