![दलित आंदोलनः भाजपा सांसद अपनी ही पार्टी से नाराज...](https://tosnews.com/wp-content/uploads/2018/04/दलित-आंदोलन.png)
भारत बंद के दौरान दलितों के ही खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाने को लेकर सांसद अशोक दोहरे खफा हो गए हैं। इसकी शिकायत उन्होेंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर की है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि भारत बंद के बाद एससी एसटी वर्ग के लोगों को यूपी समेत दूसरे राज्यों में प्रदेश सरकार व स्थानीय पुलिस झूठे मुकदमे में फंसा रही है उन पर अत्याचार हो रहा है और पुलिस निर्दोष लोगों को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए घरों से निकाल कर मारपीट कर रही है। इससे इन वर्गों में रोष एवं असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। इटावा के भाजपा सांसद की इस आपत्ति को भाजपा एवं अन्य दलों के राजनेता बदली हुई राजनीति के मुद्दे के तौर पर भी देख रहे है।