25 साल की एलिस होहेनहॉज को चार साल की उम्र में ल्यूकेमिया हो गया था। इस कारण वो मां नहीं बन सकती थी, लेकिन 23 साल की उम्र में वो नेचुरली प्रेग्नेंट भी हुई।

ब्रेकिंग न्यूज़: अखिलेश का PM पर पलटवार, अमिताभ से कहा- गुजरात में गधों का प्रचार बंद करें
हालांकि, 15 हफ्तों में ही उसके बच्चे की गर्भ में मौत हो गई। डॉक्टर्स का कहना था कि यूटरस कॉम्प्लिकेशन्स की वजह से वो मां नहीं बन सकती। आखिरकार एलिस की मां ने उसकी बच्चे की ख्वाहिश पूरी की। मां थेरेसा होहेनहॉज सेरोगेसी के जरिए प्रेग्नेंट हुई और अपनी बेटी के बच्चे को जन्म दिया।
बॉलीवुड में खान्स के साथ काम करने की बात पर ये बोली कंगना
ये मामला ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड के इपस्विच का है। थेरेसा चार बच्चों की मां है और 50 बच्चों को बड़ा कर चुकी है। थेरेसा के मुताबिक, “मैंने सोचा कि मेरी उम्र काफी ज्यादा है और एलिस इसकी इजाजत नहीं देगी। दो साल पहले मैं एलिस को लगभग खो चुकी थी। उसकी खुशी मेरे लिया काफी मायने रखती है।”
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features