-मसूर या अरहर दाल को तीन-चार मिनट तक धीमी आंच पर भून लें। फिर ठंडा होने के बाद इसे एयरटाइट डिब्बे में रखें। जब भी दाल बनानी हो, इसे कुछ देर पानी में भिगोकर रखें। फिर सामान्य रूप से पका लें, इससे दाल अच्छी बनती है।
-बेसन का चीला नर्म बनाना चाहती हैं, तो उसमें थोड़ा ताजा दही मिलाएं।
-साबूदाने की टिक्की बना रही हैं, तो उसमें एक ब्रेड का टुकड़ा भी मिला दें। इससे टिक्की फटती नहीं है।
-खीर बनाने से पहले चावल को एक घंटे तक भिगोकर रखें। इसके बाद इसे दस-पंद्रह मिनट के लिए फैलाकर का सूखा लें। इस चावल को बेलन से क्रश कर लें। इस चावल की खीर बनाएं, स्वादिष्ट बनेगी।
-पूरी का आटा गूंधते समय इसमें थोड़ा दूध मिलाएं, फिर गर्म पानी से गूंध लें। इससे पूरी नरम बनती है।