राजधानी में रविवार को मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने के आसार हैं। साथ ही, बारिश के साथ बिजली गरजने की भी संभावना है। इससे अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। कई दिनों से लू का अहसास कराने वाली गर्मी से लोगों निजात मिलेगी।
धूलभरी आंधी ने बढ़ाया प्रदूषण
राजधानी में हवा की दिशा बदलने व धूलभरी आंधी चलने से प्रदूषण बढ़ गया है। शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 239 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी है। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, शनिवार को औसत 12 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा पूर्व से दक्षिण दिशा की ओर से चली। सीपीसीबी के अनुसार, एनसीआर में फरीदाबाद का सबसे अधिक 261 एक्यूआई रहा जो खराब श्रेणी है। ग्रेटर नोएडा में 236, गुरुग्राम में 234, नोएडा में 207 व गाजियाबाद में 166 एक्यूआई दर्ज किया गया।
राजधानी में हवा की दिशा बदलने व धूलभरी आंधी चलने से प्रदूषण बढ़ गया है। शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 239 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी है। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, शनिवार को औसत 12 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा पूर्व से दक्षिण दिशा की ओर से चली। सीपीसीबी के अनुसार, एनसीआर में फरीदाबाद का सबसे अधिक 261 एक्यूआई रहा जो खराब श्रेणी है। ग्रेटर नोएडा में 236, गुरुग्राम में 234, नोएडा में 207 व गाजियाबाद में 166 एक्यूआई दर्ज किया गया।