दिल्ली के बल्लेबाज और 28 साल के क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्मुक्त चंद 2012 में तब सुर्खियों में आ गये थे, जब उनकी कप्तानी में भारत ने 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था। उन्मुक्त चंद ने बेहतर भविष्य की तलाश में भारत में क्रिकेट से संन्यास लेकर अमेरिका के लिए खेलने का फैसला किया है। उन्मुक्त ने ट्वीट कर अपने संन्यास की घोषणा की। हालांकि उन्होंने फिलहाल यह नहीं लिखा है कि वे अमेरिका की तरफ से खेलेंगे। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘ क्रिकेट एक यूनिवर्सल खेल है और हो सकता है कि मतलब बदल जाएं लेकिन मकसद हमेशा एक ही रहता है और वह है – टॉप लेवल पर खेलना। साथ ही मेरे सभी समर्थकों और चाहने वालों का शुक्रिया जिन्होंने हमेशा मुझे दिल में जगह दी। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मेरे पास ऐसे लोग हैं। सबका शुक्रिया। अगले अध्याय की तरफ बढ़ते हैं।’
उन्मुक्त घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और उत्तराखंड टीमों के लिए भी खेल चुके हैं। उनकी उनकी कप्तानी में भारत ने साल 2012 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। उन्होंने IPL में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की ओर से भी किस्मत आजमाई थी, लेकिन कोई खास कामयाबी नहीं मिली। उन्मुक्त चंद से पहले स्मित पटेल ने भी ऐसा ही कदम उठाया था। स्मित पटेल ने मई में भारत छोड़ने का फैसला किया था। वे भी 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे और उन्मुक्त के साथी थे।
https://twitter.com/UnmuktChand9/status/1426128504131710980?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1426128504131710980%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fsports%2Fcricket-cricketer-unmukt-chand-announces-retirement-from-indian-cricket-just-at-the-the-age-of-28-for-better-opportunities-7003002
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					