दिल्ली परिवहन विभाग को अब पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है। इसका शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आरटीओ (RTO) अब सिर्फ दो कामों को लिए जाना पड़ेगा, बाकी के सारे काम घर बैठे किए जा सकेंगे। सीएम केजरीवाल ने बताया कि सिर्फ स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्किल टेस्ट और वाहन फिटनेस से सम्बंधित सेवाओं के लिए ही आरटीओ दफ्तर जाना पड़ेगा। इसके अलावा आरटीओ की 33 सेवाएं घर बैठे मिलेंगी।
इस नई योजना के तहत किसी भी व्यक्ति को लाइसेंस बनवाने की पूरी प्रक्रिया में केवल एक बार ही आरटीओ दफ्तर जाना होगा वो भी तब जब परमानेंट लाइसेंस बनवाने का समय आएगा। जबकि लर्निंग लाइसेंस फेसलेस सिस्टम और आनलाइन एग्जाम के आधार पर बनाया जाएगा। लर्निंग लाइसेंस के लिए आफिस नहीं जाना होगा। यह घर बैठे आनलाइन बन जाएगा।
ये सेवाएं घर बैठे मिलेंगी
इन सेवाओं के शुरू होने के बाद लाइसेंस रिन्यूअल, ट्रांसफर ऑफ ओनरशिप, लाइसेंस में एड्रेस चेंज, डुप्लीकेट लाइसेंस या आरसी जैसी सेवाएं अब घर बैठे मिल सकेंगी। डुप्लीकेट लाइसेंस और बाकी दूसरे डायूमेंट घर पर ही आ जाएंगे। लोग ऑनलाइन डाक्युमेंट्स अपलोड भी कर सकेंगे। सरकार की इस पहल से दिल्ली के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा साथ ही समय भी बचेगा।
आइ पी एस्टेट अथारिटी में टाला लगाकर चार अथारिटी बंद
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आइ पी एस्टेट अथारिटी में टाला लगाकर चार अथारिटी बंद करने की प्रक्रिया पूरी की। आज चार ट्रांसपार्ट अथारिटी बंद की जा रही हैं। उनमें आइपी एस्टेट, सराय काले खां, जनकपुरी और वसंत विहार हैं। जिन दफ्तरों को बंद किया जा रहा है उससे संंबंधित सेवाओं के काम को दूसरे जोनल दफ्तरों के साथ अटैच किया गया है। आइपी एस्टेट और सराय काले खां को एमएओ कार्यालय को साउथ जोन के साथ अटैच किया गया है। जनकपुरी को राजा गार्डन ट्रांसपार्ट अथारिटी के साथ और वसंत विहार को द्वारका के साथ अटैच किया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features