दिल्ली मुख्य सचिव के साथ बदसलूकी के बाद माकन ने दिया ये बड़ा बयान...

दिल्ली मुख्य सचिव के साथ बदसलूकी के बाद माकन ने दिया ये बड़ा बयान…

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशू प्रकाश से हाथापाई के बाद विपक्ष केजरीवाल सरकार पर खुल कर हमला कर रहा है। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने इस मामले में केजरीवाल सरका को घेरते हुए दिल्ली की वर्तमान प्रशासनिक व्यवस्था को खतरनाक करार दिया। अजय माकन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अगर दिल्ली प्रशासनिक पंगुता की ओर जाती है तो यह एक बहुत ही खतरनाक स्थिति होगी। उपराज्यपाल को तुरंत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करनी चाहिए। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों में आत्मविश्वास को भी बढ़ाने का काम करना चाहिए।दिल्ली मुख्य सचिव के साथ बदसलूकी के बाद माकन ने दिया ये बड़ा बयान...

 वहीं इस मुद्दे पर विपक्ष ने भी आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस पार्टी के नेता और शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने कहा, यह दिखाता है कि आम आदमी पार्टी किस तरह के गलत काम और भ्रष्टाचार में लिप्त है।

दीक्षित ने आगे कहा कि अगर कुछ अच्छा होता है तो केजरीवाल और उनके मंत्री इसका श्रेय ले लेते हैं और जब कुछ बुरा होता तो उसका ठीकरा दूसरों पर फोड़ दिया जाता है। इस तरह से हाथापाई करना! कोई गुंडागर्दी है क्या? 

 

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशू प्रकाश के साथ बदसलूकी करने के आरोपी आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने अपना पक्ष रखते हुए सभी आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है।

अमानतुल्लाह खान का कहना है कि सोमवार शाम को दिल्ली के मुख्य सचिव को राशन कार्ड धारकों की समस्या पर बात करने को बुलाया गया था। मुख्य सचिव से पूछा गया कि पिछले महीने ढाई लाख राशन कार्ड धारकों को राशन क्यों नहीं मिला।

आखिर क्यों ढाई लाख राशन कार्ड धारकों को राशन पहुंचने में देरी हो रही है। अमानतुल्लाह खान का दावा है कि इस बात को सुनकर मुख्य सचिव बोले कि मैं आपको जवाबदेह नहीं हूं, मैं एलजी को जवाब दूंगा।

वहीं जब अमानतुल्लाह खान से पूछा गया कि क्या बैठक में विज्ञापन विवाद को लेकर भी कोई बात हुई तो वो बोले कि नहीं हमने केवल राशन की समस्या पर बात के लिए बुलाया था लेकिन मुख्य सचिव तेज आवाज में बातें करने लगे और बैठक छोड़कर चले गए। उनके बैठक से जाने की वजह से केजरीवाल काफी नाराज भी हुए।

हालांकि जब अमानतुल्लाह से पूछा गया कि क्या इस बात का कोई रिकॉर्ड है कि आपने राशन कार्ड के लिए मीटिंग बुलाई थी तो वो इस बात पर कोई जवाब नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि ये सब बीजेपी के इशारे पर हो रहा है और हमने किसी के साथ कोई धक्कामुक्की नहीं की। सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com