राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को केंद्रीय कौशल विकास भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने कौशल विकास ट्रेनिंग लेकर नए तरीके से काम शुरू करने वाली महिलाओं से मुलाकात भी की। इस दौरान राष्ट्रपति ने ड्रोन, ऑर्गेनिक खेती, कंप्यूटर, सजावटी सामान बनाने वाली महिलाओं से जीवन में बदलाव के बारे में भी जाना। महिलाओं ने बताया कि कौशल विकास ट्रेनिंग के बाद वे अब स्थानीय उत्पादों को बना रही हैं, इससे घर बैठे परिवार की देखभाल के साथ आत्मनिर्भर बनने का सपना पूरा हुआ है।
महिलाओं के चेहरे की खुशी देखकर राष्ट्रपति भी बेहद उत्साहित हुईं। उन्होंने कौशल विकास मंत्रालय को ग्रामीण महिलाओं को और अधिक ट्रेनिंग के मौके उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। राष्ट्रपति को देशभर के दूर-दराज ग्रामीण इलाकों की महिलाओं ने बताया कि पहले घर में कमाने वाला एक ही व्यक्ति होता था। प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र घर के पास खुलने से उन्हें घर बैठे अच्छी मनपसंद ट्रेनिंग मिल रही है। उनकी बेटियां ब्यूटी पार्लर, कपड़े सीलने, काटने, डिजाइन आदि का काम घर बैठे कर लेती हैं।
महिलाओं ने बताया, इसके अलावा खेती में भी नई तकनीक का प्रयोग करके वे ऑर्गेनिक खेती से तैयार होने वाले उत्पादों को अब खुद बेचती हैं। उन्हें अच्छी खासी आय हो रही है। पढ़ी-लिखी न होने के कारण कभी सोचा नहीं था कि एक दिन इतने अच्छे से आत्मसम्मान के साथ घर बैठे कमाने का मौका मिलेगा। पर आराम से परिवार का पालन-पोषण कर सकती है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					