राजधानी में वायु गुणवत्ता एक बार फिर गंभीर श्रेणी के करीब पहुंच गई। शनिवार को पूरे दिन स्मॉग की चादर छाई रही। दिल्ली की हवा एनसीआर में सबसे प्रदूषित रही। बीते 24 घंटों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 399 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी है। इसमें शुक्रवार के मुकाबले 59 सूचकांक की बढ़ोतरी दर्ज हुई। दिल्ली के 25 इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में रहा। जबकि 10 इलाकों में हवा बेहद खराब रही। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार तक यही स्थिति बनी रहेगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features