दिल की बीमारी के लिए रामबाण साबित हुआ एवोकैडो फल

दिल की बीमारी के लिए रामबाण साबित हुआ एवोकैडो फल

दिल की बीमारी से छुटकारा पाना चाहते है तो एवोकैडो फल जरूर खाए। एवोकैडो फल मैक्सिको और सेंट्रल अमेरिका मे पाया जाता है लेकिन अब ये फल हिमाचल में भी उगाया जाएगा। हिमाचल का वातावरण एवोकैडो फल के अनुरूप है इसलिए यहा उगाया जाएगा।   दिल की बीमारी के लिए रामबाण साबित हुआ एवोकैडो फल

बहुत से अध्ययन और सफल ट्रायल के बाद बागवानी व वानिकी विश्वविद्यालय नौणी (सोलन, हिमाचल प्रदेश) ने एवोकैडो फूल उगाना चाहा इसके लिए उन्होने एवोकैडो की पांच किस्में मंगवाई हैं।

दिल की बीमारी के लिए रामबाण साबित हुया है एवोकैडो फल। साथ ही वजन कम करने मे और एनर्जी बढ़ाने मे भी फायदेमंद है ये फल। 

औषधीय गुणों को देखते हुए इस फल को दुनिया के कई देशों मे उगाया जा रहा है। इसके और किस्में भी मंगवाई है जैसे कि जोई, विल्मा, पोल्को और ओपेल। ये सभी कोल्ड हार्डी मैक्सिकन श्रेणी की है।   

ये एवोकैडो फल यूरोप के कई देशो मे पाया जाता है जैसे कि आइवरी कोस्ट, साऊथ अफ्रीका, इजरायल और मार्टिनीक्यू में। इसके अलावा ये फल स्पेन, स्विटजरलैंड, अमेरिका, ब्राजील, केन्या और जमैका मे पाया जाता है।   

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com