देवरिया: योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार देवारिया पहुंचे। जहां उन्होंने सलेमपुर तहसील के बाबू इंटर कॉलेज में दिव्यांगों को उपकरण बाटें। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वी क्षेत्र उत्तर प्रदेश के अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। प्रदेश सरकार गरीबों और किसानों के हित के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर चीनी मिलों को दोबारा शुरु किया जाएगा और बंद की गई मिलों की जांच कराई जाएगी। संबोधन के दौरन योगी ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज होगा और कानून का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।जानिए और क्या-क्या बोले सीएम आदित्यनाथ
यूपी सरकार दिव्यांगों के लिए काम करेगी
दिव्यांगों का पेंशन 300 से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया
120 दिनों में आशा वर्कर्स की समस्याओं का सामाधान करेंगे
दिव्यांगों का पेंशन बढ़ा रही सरकार
कुछ चीनी मिलों को भुगतान के लिए चेतावनी दी
किसानों को गेंहू पर 10 रुपए अधिक समर्थन मूल्य मिलेगा
यूपी में 15 जून तक सभी सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी
बता दें कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरी बार गोरखपुर में शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। जहां पर योगी ने गोरखपुर में 12 परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की। जानकारी के अनुसार यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार देवरिया पहुंचे । सीएम सुबह 10.30 बजे हेलीकाप्टर से सलेमपुर, देवरिया रवाना हुए और वहां दिव्यांगों के लिए आयोजित उपकरण वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद शाम 4 बजे से 5 बजे तक गोरखपुर विकास प्राधिकरण के सभागार में कानून व्यवस्था व विकास कार्योंं की समीक्षा करने के बाद राजकीय वायुयान से लखनऊ वापस चले जाएंगे।